लखीमपुरखीरी, जून 25 -- तीन दिन पहले पढुआ थाने के पठाननपुरवा गांव में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने चार लोगों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। घटना से संबंधित मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया था। पठाननपुरवा निवासी रामलली ने एसपी को दिए प्रार्थनापत्र में कहा था कि बकरी चराने से मना करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पढुआ पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। मंगलवार को पढुआ पुलिस ने असलम, हारून, अनीस और वसीम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इसी मामले को लेकर बजरंग दल के लोगों ने मंगलवार को पढुआ थाना पहुंच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई ...