दरभंगा, जुलाई 19 -- कमतौल। थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी स्व. मो. जिलानी की पत्नी शमीमा खातून ने गांव के ही मो. निजाम, आमिर काजमी, मो. नौशाद व मो. कफील सहित पांच नामजदों के विरुद्ध मारपीट, घर में तोड़फोड़ एवं लूटपाट की प्राथमिकी शनिवार को कमतौल थाने में दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि नामजद मो. निजाम ने दो वर्ष पूर्व उसके पुत्र से एक लाख रुपये उधार लिये थे। इसका तगादा अपने ग्रामीण मो. रजी से कराने पर आक्रोशित होकर बीते 12 जुलाई को नामजदों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। उसके पुत्र शिवली को गलत केस में फंसा देने की धमकी देते हुए घर की छज्जी, घर में रखे फर्नीचर एवं सामान को तोड़ दिया। 15 हजार रुपये नगद समेत उसके गले से एक भर सोने की चेन एवं घर में रखा बक्सा तोड़कर दो लाख के पुश्तैनी जेवर व दस्तावेज लूट लिए। साथ ही उधार के पैसे भूल जा...