वाराणसी, जून 21 -- मिर्जामुराद। चित्तापुर गांव में बीते गुरुवार शाम घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं से अभद्रता तथा 50 हजार रुपये की लूट के आरोप में मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 21 नामजद एवं 10 अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है। चित्तापुर (मिर्जामुराद) गांव की अमृता मौर्य ने केस दर्ज कराया है। बताया कि गांव के सचिन, अमन, कमलेश, जय हिंद समेत दर्जनों लोग घर में घुस आये। जमकर तोड़फोड़ के साथ ही परिजनों से मारपीट की। इसमें परिवार के विवेक, विकास गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मनबढ़ों ने महिलाओं से गाली-गलौज और अभद्रता की। दुकान के काउंटर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये लूट लिए। बाइक और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...