मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग के मामले में सोमवार को पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों में दो सगे भाई हैं। इस मामले में कुल 27 नमाजद और 50 अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेजा था। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना पाकबड़ा के गांव उमरी सब्जीपुर निवासी राशन डीलर खलील अहमद उर्फ खालिद और आरिफ के परिवार के बीच दो साल से कोटे की दुकान रद्द कराने को लेकर रंजिश चल रही थी। शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के दिन सुबह करीब 10:30 बजे इसी रंजिश में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। उस समय पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। शाम के समय दोनों पक्ष ...