प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी गायत्री मिश्रा पत्नी कृष्ण चन्द्र मिश्रा ने न्यायालय में वाद दायर किया। उसके बेटे गौरव की शादी तनू पांडेय से हुई थी। विचारों में मेल न खाने से बहू अपने मायके चली गई। 21 जुलाई 2024 को करीब 10 बजे उसके रिश्तेदार कमलेश पांडेय, शिवेंद्र पांडेय निवासी मलावां छजईपुर बाघराय एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके घर पहुंचे। गालियां, जान से मारने की धमकी देते मारपीट की और घर के भीतर रखा सामान तोड़ दिया। बीच-बचाव करने आई पुत्रवधू श्रद्धा मिश्रा के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि कनपटी में असलहा सटाकर दो सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए। 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात बर्तन आदि कीमती सामान उठा ले गए। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस क...