बहराइच, नवम्बर 17 -- बहराइच। रामगांव थाने के गंभीरवा के मजरे कोनभारी गांव निवासी रिंकू व मैकू लाल दस वर्ष पुराने मारपीट व धमकी मामले में नामजद होने पर कोर्ट की पेशी से गैर हाजिर होने पर वारंट जारी हुआ। पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तारी की। कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। उधर थाना रामगांव पुलिस टीम ने तीन वारंटियों पप्पू उर्फ इब्राहिम पुत्र भगेलू निवासी नरहर गोड़ा थाना रामगांव , भेभल पुत्र नसीर निवासी नरहर गोड़ा थाना रामगांव , मंगल लोनिया पुत्र सोमई निवासी किशुनपुर मीठा थाना रामगांव जनपद बहराइच को अलग अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। वारंटियों पर वैधानिक कार्रवाई करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...