प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश एससी एसटी बाबूराम की कोर्ट ने मारपीट, गाली देने के आरोप में दोषी पाते हुए उदयपुर गांव के पूरे बृंदा तिवारीपुर गांव के राघव राम तिवारी को तीन हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। 21 अप्रैल 2008 की सुबह वादिनी श्यामकली के सामने गांव के राघव राम तिवारी के घर के लोग गेहूं की मड़ाई थ्रेसर से कर रहे थे। थ्रेसर से भूसा व धूल वादी के दरवाजे पर आ रही थी। इसी का विरोध करने पर राघव राम तिवारी ने परिवार के लोगों संग मिलकर मारपीट कर गाली-गलौच की थी। कोर्ट में इस मामले में राज्य की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक सुरेश बहादुर सिंह ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...