प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- प्रतापगढ़। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एससी एसटी बाबूराम की कोर्ट ने मारपीट, गाली देने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दोषी पाते हुए जेठवारा के भुवालपुर गांव के शिव बहादुर सिंह, चंदा देवी, मादूपुर गांव के धीरेंद्र वर्मा सहत प्रत्येक पर 3500-3500 रुपये का अर्थदंड लगाया है। वादी मुकदमा रामती के अनुसार 12 जुलाई 2014 की शाम आंधी के कारण पेड़ से पके हुए आम जमीन पर गिरे थे। गांव के ही भगवती सिंह के शौचालय के समीप जमीन पर गिरे आम को लेने वादी का बेटा श्यामू पहुंचा तो आरोपियों ने उसे पीटकर धमकी दी। बीच-बचाव के लिए वादी पहुंची तो बेटे को जिंदा जलाने की धमकी दी गई। कोर्ट में इस मामले में राज्य की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक सुरेश बहादुर सिंह ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...