देवरिया, नवम्बर 30 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। खेत में पानी चले जाने को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई कर उनके मैरेज हाल में तोड़ फोड़ करने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया हैं। कोतवाली क्षेत्र के महदहां गांव निवासी कमलेश यादव पुत्र स्व. राजित यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा हैं कि मेरे गांव के एक व्यक्ति के खेत में पानी चले जाने को लेकर उन लोगों ने 26 नवम्बर मुझसे मारपीट किया और चौराहे पर स्थित मेरे मैरिज हाल में तोड़ फोड़ कर जान माल की धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस ने गांव के केशरी देवी पत्नी सवरू यादव, जया यादव उर्फ बुच्ची पुत्री सवरु, रामेश्वर यादव पुत्र सवरू यादव के विरुद्ध धारा 324(4), 351(3), 352 के तहत केस दर्ज दर्ज किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...