आगरा, नवम्बर 6 -- सहावर पुलिस ने मारपीट, जबरन वसूली व पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। बुधवार को कोतवाली प्रभारी चमन सिंह गोस्वामी ने बताया कि सहावर के गांव लक्ष्मीपुर के रहने वाले लक्ष्मण सिंह व उनके बेटे रवींद्र और ग्रीश उर्फ गिरिजाशंकर के विरुद्ध मारपीट, जबरन वसूली व धमकी देने का मामला कायम था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को एटा के मोहल्ला गंगगर असरौली से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की भी जानकारी दी है। गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण सिंह पर विभिन्न धाराओं में नौ, रविंद्र पर तीन...