बागेश्वर, अगस्त 20 -- कपकोट थाना पुलिस ने छेड़खानी, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने पड़ोसी की दुकान में जाकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस में तहरीर सौंपी। इसमें उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी दरबान सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम रिठकुला लीती ने उसके चाय पानी के होटल में आकर सारा सामान तोड़ दिया। सामान को बाहर फेंकने लगा। रोका तो उसने घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट की एवं छेड़छाड़ करने लगा। जान से मारने की नीयत से चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। उन्होंने किसी तरह दुकान से बाहर भागकर जान बचाई। इसी बीच उसने वहीं पर रखे बेलचे से वार कर गंभीर चोट पहुंचाई। आसपास के लोगो...