अररिया, अगस्त 10 -- पलासी,(ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के छपनियां लड़ैय्या टोला निवासी दीना ऋषिदेव ने लेनदेन के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट, छिनतई व जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें पप्पू ऋषिदेव को आरोपित किया गया है। घटना बीते छह अगस्त रात्रि की बतायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि लेन देन के विवाद को लेकर पप्पू ऋषिदेव घटना तिथि की रात्रि करीब नौ बजे मेरे आंगन आकर अपशब्द का प्रयोग करने लगा। मना करने पर मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर सिर जख्मी कर दिया। साथ ही बचाने आयी मेरी पत्नी के साथ मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस...