मधुबनी, जुलाई 24 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। भूपट्टी गांव के ललित महतो ने अपने ही गांव के लालू महतो पर पत्नी के साथ मारपीट करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, भूपट्टी चौक के दुकानदार संतोष कुमार मेहता ने अज्ञात के खिलाफ दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बौधू पोखर बरैल गांव के राजू महतो और धर्मवीर महतो के खिलाफ शराब बनाने व बेचने के मामले में एसआई लाल बाबू राय ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कराया है। इसके अलावा भटचौरा गांव के शिव शंकर यादव ने अपने गांव के रामशीष यादव और उनके स्वजनों पर खेत का मेड़ तोड़ने से मना करने पर मारपीट करने और घायल करने का आरोप लगाया है। भानपुर गांव की गीता देवी ने इंद्र कुमार, रविन्द्र यादव, रंजन कुमार आदि के खिलाफ जान से मारने की नीयत से मारपीट करने औ...