हाजीपुर, जून 8 -- लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत के खजुरिया गांव के नागेश्वर सिंह की पत्नी मंजू देवी ने अपने घर, खेत और अन्य प्रॉपर्टी पर कब्जा करने, मारपीट करने व जबरदस्ती करने को लेकर अपने पड़ोस के नौ लोगों पर करताहां थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना को दिए गए आवेदन में मंजू देवी ने लिखा है कि मेरे पड़ोसी राम प्रवेश सिंह, विनोद सिंह, अमृता सिंह, राकेश सिंह, सोनी देवी, राहुल सिंह और राजकुमार सिंह सभी साकिन खजुरिया, थाना करताहां के मूल निवासी है। उक्त सभी नामित लोगों ने मेरे घर पर अवैध कब्जा करने व मेरे हिस्से के सारे प्रॉपर्टी को दखल करने की नियत से घर पर चढ़कर मारपीट किया। साथ ही घर से भाग जाने को कह रहे थें। जिससे अजीज होकर करताहां थाना को आवेदन को देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में क...