उन्नाव, अगस्त 12 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के मुन्नी खेड़ा बरुआ घाट गांव के बीच रविवार को ग्रामीणों ने संदिग्ध लोगों को देखकर उन्हें चोर समझ कर ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया था। एक बाइक में आग लगा दी थी। पुलिस की पूछताछ व जांच में पकड़े गए संदिग्ध शिकारी निकले। पुलिस ने संदिग्धों के साथ मारपीट आगजनी के मामले में सात नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात के खिलाफ मारपीट, आगजनी व गाली गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज की है। सोमवार को राजेपुर चौकी प्रभारी न्यूटन सिंह ने होशराम, शिवकुमार, शालू, नन्हा निवासीगण गांव मुन्नीखेड़ा व रामू, ब्रजेश निवासी गण बरुआघाट तथा एक अन्य को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, आगजनी, गाली गलौज आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर विधि...