नई दिल्ली, जून 20 -- मारन फैमिली (Maran Family) की आपसी लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके और डीएमके के सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) ने अपने बड़े भाई कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने अपने बड़े भाई 'धोखेबाजी' से कंपनी को हड़पने का आरोप लगया है। बता दें, कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क के सन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं। पूरा विवाद सन ग्रुप के शेयरों के अलॉटमेंट को लेकर है। सन टीवी नेटवर्क का साइज 24000 करोड़ रुपये का है। इस पूरे मामले पर सनटीवी की तरफ से सफाई आई है। कंपनी ने दोनों भाईयों के बीच के विवाद वाली खबरों को सिरे से खारिज किया है। सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के शेयर 599.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ ही देर में यह स्टॉक 3.99 ...