देवघर, मई 9 -- मारगोमुंडा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए के तहत शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारगोमुंडा में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार ने बारी-बारी से गर्भवती महिलाओं का जांच किया। जांच के उपरांत चिकित्सकों ने आवश्यक दवा भी दिया। मौके पर चिकित्सक ने बताया कि गर्भावस्था की दूसरी, तीसरी तिमाही में महिलाओं को हर महीने गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व देखभाल सेवाएँ प्रदान की जा सकें इसको लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सुनिश्चित और व्यापक प्रसवपूर्व सेवाएँ हो। चिकित्सक ने जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी। कहा कि पौष्टिक आहार खाने से जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहेगा।मौके पर सीएचओ र...