देवघर, दिसम्बर 13 -- मारगोमुंडा। देवघर और जामताड़ा जिला की सीमा पर विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से बन रहे पुल निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना है कि देवघर जिला के बड़बाद और जामताड़ा जिला के डुमरडीहा गांव के बीच जोरिया पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में ज्यादातर मिक्स सादा गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं पुल के दोनों छोर में बन रहे गार्डवाल निर्माण कार्य में सादा बोल्डर का प्रयोग किया जा रहा है। गार्डवाल निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणकर्ता अपने आप को उच्च पहुंचवाले बताकर ग्रामीणों की एक नहीं सुन रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण का कार्य महज एक मुंशी के भरोसे चल रहा है। साइट को देखने के लिए विभाग की ओर से कोई अधिकारी नही...