देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के सालमंदरा गांव अवस्थित बहियार में अज्ञात नवजात का शव शनिवार को बरामद किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम का निर्देश दिया। पोस्टमार्टम के बाद नवजात के शव को पुलिस निगरानी में अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, ताकि यदि कोई परिजन पहचान करे तो आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। ग्रामीण इसको लेकर हैरान हैं कि नवजात शिशु का शव सुनसान इलाके में कैसे पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...