देवघर, मार्च 17 -- धमनी-कुशमाहा मुख्य मार्ग के अर्जुनपुर गांव के समीप सोमवार अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीर और आसपास के लोग जुटे। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केराकुंडी निवासी 56 वर्षीय सेकंड दास के रूप में हुई। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर धमनी-कुशमाहा मुख्य मार्ग केराकुंडी गांव के समीप जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नागेंद्र राम, अंचल कार्यालय से सुनील मुर्मू सदलबल घटनास्थल पहुंचे। समाजसेवी राशिद खान द्वारा आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना में सरकार की ओर से हिट एंड रन मामले में मिलने वाले सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एक घंटा के ...