देवघर, जून 4 -- मारगोमुंडा। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा पर नमामि गंगे योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के संबंध में कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक से कहा कि वे लोग संबंधित पंचायत में जेएसएलपीएस, एनवाईके, एनएसएस, शिक्षा विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था और नागरिकों की स्वेच्छा से सक्रिय सहभागिता से श्रमदान, हस्ताक्षर अभियान, प्रभात फेरी, गंगा स्वच्छता संकल्प, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, भुनेश्वर यादव, राजेश कुमार, नागेश्वर दास, सुरेशचंद्र दास, विजय पांडेय, ब्रजेश कुमार, मुरारी मंडल, सुनील कुमार मुर्मू, केवल प्रसाद, प्रवीण कुमार, झूपर...