देवघर, जून 1 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को तंबाकू निषेध को लेकर शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित बीडीओ शशि संदीप सोरेन व प्रखंड व अंचलकर्मी और उपस्थित ग्रामीणों ने शपथ लिया कि तंबाकू या निकोटिन युक्त किसी भी उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे, तंबाकू उत्पादकों की आकर्षक पैकेजिंग फ्लेवर और प्रचार में छिपे छलपूर्ण और भ्रामक इरादों को पहचानकर उनके प्रलोभन में नहीं आएंगे। मौके पर बीडीओ ने कहा कि तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के दुष्परिणामों को आम लोगों को जागरूक किया जाना है। तंबाकू के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से 31 मई को सभी संस्थाओं एवं कार्यालय में शपथ लिया जाता है। मौके पर कपिल दास, ब्रजेश कुमार, सुनील मुर्मू, इकबाल अं...