देवघर, दिसम्बर 24 -- मारगोमुंडा। विशेष अभिभावक शिक्षक की बैठक के लिए चिन्हित विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कानो में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला से आए एपीओ संजय कुमार ने चिन्हित विद्यालयों में होने वाली अभिभावक, शिक्षक बैठक में छात्रों की नियमित उपस्थिति, बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि, मैट्रिक परीक्षाफल, विद्यालयों में शैक्षणिक अनुशासन व स्वच्छता आदि के बारे में शिक्षक और अभिभावक से अमल करने की सभी से अपील की। कहा कि विशेष अभिभावक, शिक्षक की बैठक का उद्देश्य शिक्षा को सुदृढ़ करना और सरकारी विद्यालयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय को व्यवस्थित रूप से संचालन करने के लिए शिक्षक और अभिभावक के बीच गहरा संबंध होना जरूरी है। मुखिया प्रतिनिधि नदीम आलम ने कहा कि विद्यालय सुचा...