देवघर, नवम्बर 6 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। मुखिया संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 13 नवंबर को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत के सभी मुखिया की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुखिया संघ द्वारा किए जाने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची जाने पर सहमति बनी। मौके पर मौजूद मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा 15 वें वित्त आयोग की राशि भुगतान करने, नया अबूआ आवास की स्वीकृति नहीं देने, मुखिया को सुरक्षा प्रदान करने आदि कई मांगों को लेकर मुखिया संघ द्वारा विधानसभा घेराव करने के लिए सभी मुखिया को रांची जाने का आह्वान किया गया है। कहा कि मारगोमुंडा प्रखंड से भी सभी पंचायत के मुखिया विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए रांची कूच करेंगे। मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक...