देवघर, अक्टूबर 11 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि। मारगोमुंडा पंचायत के बलिडीह गांव के लोग इन दिनों लो वोल्टेज से काफी परेशान हैं। इस संबंध में बसंती देवी, सविता देवी, नरेश तिवारी, मृत्युंजय कुमार, बिक्रम कुमार, शिवम कुमार, नयन कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है। इसके चलते गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। गांव में वोल्टेज करीब 70-80 वोल्ट ही रहता है, जिसके चलते गांव के लोग विद्युत संबंधित किसी प्रकार के उपकरण का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। गांव में बिजली महज नाम मात्र जल रही है। वोल्टेज नहीं रहने से एक और जहां बिजली से संबंधित उपकरणों का उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं, तो वहीं स्कूली छात्रों और प्रतिभागियों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावे वोल्टेज नहीं रहने से रात में चोर- उच्च...