देवघर, जुलाई 3 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि मोहर्रम पर्व के सफल संचालन को लेकर बुधवार शाम थाना परिसर में बीडीओ सह सीओ शशि संदीप सोरेन, थाना प्रभारी तरुण बाखला की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने भी हिस्सा लिया। मौके पर उन्होंने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने की लोगों से अपील की। कहा कि पर्व के दौरान पुलिस सक्रिय रहेगी। पर्व के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की। कहा कि मोहर्रम के दौरान जनहित को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी तरह की सूचना मिलती है तो जानकारी तुरंत पुलिस-प्रशासन को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...