देवघर, जनवरी 14 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत खमरबाद गांव में तालाब में डूबने से 6 वर्षीय मासूम शिवानी कुमारी की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि शिवानी का घर सारठ थाना क्षेत्र के अहसाना गांव में है। वह पिछले कई महीने से अपने मामाघर खमरबाद में रह रही थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम शिवानी गांव के चार वर्षीय बच्चे के साथ तालाब की ओर गई थी। बताया जाता है कि तालाब के मेड़ पर पैर फिसल जाने से तालाब के पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। शिवानी को तालाब में डूबता देख उसके साथ गया बच्चा भयवश भागकर अपने घर चला गया और डर के कारण घटना को लेकर किसी को कुछ नहीं बताया। उधर शाम हो जाने के बाद शिवानी के घर नहीं पहुंचने पर उसके मामाघर के लोगों को चिंता होने लगी। उसके बाद उनलोगों ने शिवानी की खोजबीन के ...