देवघर, अक्टूबर 4 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि मारगोमुंडा, नोनियाद आदि जगहों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विर्सजन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो गयी। श्रद्धालुओं नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को मारगोमुंडा स्थित हटिया रोड, डमकुलिया, बंगाली टोला, शिशु मंदिर रोड, हाई स्कूल रोड, डोमनाटांड़, टड़ियापर आदि जगहों का नगर भ्रमण करते हुए बस पड़ाव स्थित तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की। पूजा के सफल संचालन को लेकर थाना प्रभारी तरुण बाखला के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पूजा-पंडाल का लगातार गश्त करते रहे। पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष अजय साहा, रेखा साहा, चन्दन साहा, प्रेम साहा, आनंद प्रसाद सिंह, सहदेव सिंह, विजय सिंह, नंदकिशोर सिंह, बमशंकर तिवारी, वरुण सिंह, चंदन सिंह, कुबेर सिंह, पप्पू सिंह...