देवघर, सितम्बर 23 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि मधुपुर एचडीएफसी बैंक में लूट की घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मारगोमुंडा थाना क्षेत्र से दूसरे जिला मुख्यालय तक आने-जाने वाली सड़क में बॉर्डर पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी तरुण बाखला ने मधुपुर से पंदनिया होते हुए गिरिडीह, धनबाद आने-जाने वाली मुख्य सड़क के द्वारपहाड़ी मोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सड़क की ओर से आने जाने वाली सभी वाहनों की जांच की, उसमें मुख्य रूप से डिक्की की जांच की गई। वहीं थाना क्षेत्र के मधुपुर से मारगोमुंडा होते हुए जामताड़ा मुख्य सड़क पर नावाडीह गांव के समीप एएसआई नरेंद्रनाथ जायका के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आने-जाने वाली सभी वाहनों को बारीकी से ...