देवघर, दिसम्बर 21 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित प्रखंड के अधिकारी और कर्मियों के लिए वर्षों पूर्व निर्मित आवास शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। अधिकारी और कर्मियों के लिए बने आवास में किसी के आवासन नहीं करने से यह बेकार साबित हो रहा है। बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित अधिकारी और कर्मी अनुमंडल और जिला मुख्यालय में आवासन करते हैं। अनुमंडल और जिला मुख्यालय से ही ऐसे अधिकारी और कर्मी आना-जाना करते हैं। जिसके चलते अधिकारियों और कर्मियों के लिए करोड़ों की लागत से बना आवास बेकार पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि अधिकारियों और कर्मियों का आवास सिर्फ ठेकेदारी करने के उद्देश्य बनाया गया था। यह आवास बगैर उपयोग के ही जर्जर हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...