देवघर, अक्टूबर 11 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में एनएसएपी के केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के लाभार्थियों का पंचायतवार सामाजिक अंकेक्षण को लेकर अपराह्न 3:30 बजे बैठक हुई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र सेविका, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, बीपीएम, वार्ड सदस्य, पंचायत सहायक आदि ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान लाभार्थियों का पंचायतवार सामाजिक अंकेक्षण कार्य कैसे सफल हो पर घंटे विचार-विमर्श किया गया। मौके पर बीपीआरओ भुनेश्वर यादव, बीपीओ राजाराम प्रसाद, उपप्रमुख विनोद हेंब्रम, पंचायत सेवक सुरेशचंद्र दास, नागेंद्र दास, बबीता राय, राजेश कुमार, जैनुल अंसारी, विजय पांडे, मुखिया सुधीर यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव के अलावे मृत्युंजय कुमार दे, हीरालाल दे, पप्पू यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...