देवघर, नवम्बर 6 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि प्रखंड से सटे गिरिडीह जिला के हीरोडीह पांडेयडीह गांव में चल रहे पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह कार्तिक उद्यापन कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। बनारस से आए कथा व्यास भुवनेश्वर पांडेय ने संगीतमय कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान यज्ञ का आयोजन भी किया गया। जिसमें कलश उठाने वाली महिलाओं के अलावा सैकड़ों की तादाद में आए भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां दी। उसके बाद पीले परिधानों से सुसज्जित महिलाएं और कन्याएं कलश लेकर पांडेय आहर में कलश विसर्जन किया। समापन के पश्चात भक्तों के बीच भंडारा व प्रसाद वितरीत किया गया। श्रीमद्भागवत कथा को सफल बनाने में रमेश पांडेय, बसंती देवी, कौशल्या देवी, मुकेश पांडेय, पवन पांडेय, संगीता देवी, परमानंद पांडेय, शोभा देवी, नितेश पांडेय, अमरेश कुमार, ललन पांड...