देवघर, जनवरी 16 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय प्रखंड क्षेत्र के गांवों में धूमधाम के बीच गुरुवार को संपन्न हो गया। 5 दिनों तक चलने वाला सोहराय पर्व प्रखंड के सालमान्द्रा, बाघसीला, डांगरा, बाघमारा, टिटिचापर, नावाडीह, टीकोपहाड़ी, बरसतिया, बनडबरा, चमकाटांड़, सुगापहाड़ी, पनैहासिंघा, कोलखा, परसिया काशीडीह, जोरासिमर संथाल टोला, लालपुर, धावाटांड़, समालपुर, अर्जुनपुर, बलवा, खेरघुटु आदि आदिवासी बाहुल गांवों में धूमधाम के साथ मनाया। सोहराय के दौरान लोगों के घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहा। पर्व के दौरान 5 दिनों तक आदिवासी समाज के लोगों ने प्रकृति पूजा, खेत, खलिहान और मवेशी की विशेष रूप से पूजा की, साथ ही अपने पूर्वजों को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...