देवघर, अक्टूबर 17 -- मारगोमुंडा। थाना क्षेत्र के लोधना गांव में गुरुवार की शाम को साइबर क्राइम से संबंधित विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक समुदाय के निशा देवी, कुंती देवी, राजू यादव, विनोद यादव, भीम यादव, आशीष यादव, सचिन यादव, शंकर यादव, मिथिलेश यादव वहीं दूसरे समुदाय के मकबूल हसन, अलीमुद्दीन मियां, रमजान मियां, फुरकान अंसारी, एनुल हसन, यूनुस मियां, आबिद, इमरान अंसारी घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोधना गांव की महिलाएं गुरुवार शाम को गांव के एक सुनसान जगह पर शौच के लिए गई थी। जहां उक्त स्थल पर पूर्व से कुछ युवा साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने के लिए बैठे थे और उनलोगों के पास शराब की बोतल भी थी। यह देख महिलाओं ने घर जाकर इसकी जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद लोधना गांव के लोग जहां यु...