देवघर, सितम्बर 20 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि दुर्गापूजा के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार की शाम को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सीओ प्रभात कुमार, थाना प्रभारी तरुण बाखला ने हिस्सा लिया। हालांकि मौसम खराब रहने की वजह से शांति समिति की बैठक में महज दर्जन भर लोग ही पहुंचे। मौके पर बीडीओ और सीओ ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने की अपील की। कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध है। किसी भी तरह की अफवाह की सूचना मिलने पर जानकारी तुरंत पुलिस-प्रशासन को दें। थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा-पंडाल में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पूजा-पंडाल में पुलिस की लगातार गस्ती जारी रहेगी। मौके पर मुखिया सुधीर मंडल, बाबूराम मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि रियासत अंसारी, हदीस अंसारी, वाहिद अंसारी, मोबिन...