देवघर, दिसम्बर 29 -- प्रखंड सभागार में सोमवार को रबी फसल 2025-26 के डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत भीएलई और कृषक मित्र ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान बतौर प्रशिक्षक परमेंद्र कुमार ने उपस्थित भीएलई और कृषक मित्र को डिजिटल क्रॉप सर्वे करने के बारे में जानकारी दी। कहा कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। डिजिटल फसल सर्वे को विभिन्न सरकारी पोर्टलों व योजनाओं के साथ इंटीग्रेट एकीकृत किया गया है, जिससे किसानों से संबंधित फसल डेटा का संग्रह, सत्यापन व उपयोग अधिक सरल, तेज और पारदर्शी हो सकेगा। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि डिजिटल फसल सर्वे इंटीग्रेशन के माध्यम से बोई गई फसलों, रकवा, फ...