देवघर, अप्रैल 27 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि प्रखंड के टिकोपहाड़ी से बैजूटांड़ गांव तक आने-जाने वाली कच्ची सड़क इन दिनों बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है। इस सड़क में अक्सर छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। कच्ची सड़क निर्माण के दौरान उपर में बिछाए गए मोरम बारिश के दिनों में बह जाने से इसके ऊपर बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं, जिसके चलते इस सड़क की ओर से आने-जाने वाले पैदल, साइकिल और बाइक चालक अक्सर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण को लेकर विभाग गंभीर नहीं है। करीब 2 किलोमीटर तक की सड़क सभी जगह में पूरी तरह से जर्जर हो गई है, इसके चलते इस ओर से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकार से सड़क पक्कीकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...