देवघर, नवम्बर 22 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। मारगोमुंडा प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक शनिवार को एसआरके मिशन विद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद दास व जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान जीपीसीसी गठन, बीएलए की नियुक्ति तथा अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष मुकुंद दास ने कहा कि विगत दिनों चलाया गया राष्ट्रव्यापी अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान देवघर जिले में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से अत्यंत सफल रहा। प्रदेश स्तर पर देवघर जिला ग्रेड 1 की श्रेणी में शामिल रहा। जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे बताया कि बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर स्पेशल...