देवघर, सितम्बर 23 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि महजोरी पंचायत के नावाडीह निवासी बुधु मेहरा का घर रविवार रात भारी बारिश में ध्वस्त हो गया, जहां घर के मलवे में दब जाने से दो मवेशियों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मुखिया सुधीर मंडल घटनास्थल पहुंचे व पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर मुखिया ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके द्वारा पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर पीड़ित परिवार ने कहा कि उनका दोहरा नुकसान हुआ है। एक तो जहां भारी बारिश में उनका मकान ढह गया, वहीं मकान के मलवा में दब जाने से दो मवेशियों की भी मौत हो गई। इस घटना ने उनकी कमर तोड़ दी है। पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है जो की काफी मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन-यापन करता है। घटना में पीड़ित परिवार को करीब 2 लाख क...