देवघर, अक्टूबर 10 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को नव पदस्थापित सीओ प्रभात भूषण सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान मूल रैयत की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सीओ ने ग्रामवार ग्राम प्रधान मूल्य रैयत के साथ परिचय करते हुए समीक्षा की। सीओ ने लगान वसूली काटकर ससमय अंचल कार्यालय में जमा करने, गैर-मजुरआ जमीन पर नजर रखने और लहरजोरी, महजोरी, चेतनारी और कानो चार स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश ग्राम प्रधान मूल रैयत को दिया। कहा कि किसी भी जगह में भूमि अतिक्रमण से संबंधित किसी तरह का मामला हो तो इसकी जानकारी तुरंत अंचल कार्यालय को दें। मौके पर लेखापाल इकबाल अंसारी, जलील हैदर, कमरुद्दीन मियां, दीपक कुमार दे, अश्विनी कुमार दे, दामो मंडल, सुखलाल साह, मो. नैमूल हक, मो. अजमत अंसारी,...