देवघर, नवम्बर 24 -- मधुपुर प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे आइटीआई संस्थान के बाहर परीक्षार्थियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार अनुमंडल के मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी गांव अवस्थित आईटीआई कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कॉलेज प्रबंधन पर परीक्षार्थियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पहली पारी में 72 छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। इससे परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए। बताया जाता है कि आईटीआई संस्थान कॉलेज में सोमवार से विभिन्न विषयों की परीक्षा प्रारंभ हुई। छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन केंद्र पर उन्हें समय से 2 घंटे पहले बुलाया गया था, ताकि उन्हें प्रवेश पत्र निर्गत कराया जा सके। जबकि प्रवेश पत्र परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी करना था। प्रवेश पत्र ...