देवघर, नवम्बर 10 -- मारगोमुंडा से बाघशीला होते हुए कुशमाहा मोड़ तक सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री हफीजुल हसन से की है। ग्रामीणों ने कहा कि मधुपुर प्रवास के दौरान ग्रामीण मंत्री हफीजुल हसन से मिलकर अपनी मांग को रखेंगे। मांझी हड़ाम, मदन हेंब्रम, शिबू मुर्मू, आनंद मरांडी, लाइसेंन मरांडी ने कहा है कि मारगोमुंडा से कुशमाहा मोड़ तक करीब 7 किलोमीटर तक की सड़क काफी उबड़-खाबड़ और जर्जर हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को मारगोमुंडा और कुशमाहा मोड़ जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क से आवागमन करने में स्कूली बच्चे और मरीज को ज्यादा परेशानी होती है। सड़क निर्माण होने से ग्रीन जोरी, बाघमारा, कुशमाहा , चतरमा, कारूडीह, कोठापहाड़ी समेत दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

हिंदी हिन्द...