रांची, सितम्बर 5 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी प्रखंड के मारंगहादा क्षेत्र के हातु मुंडाओं संग शुक्रवार को पंचायत भवन, डाड़ीगुटू में पड़हा राजा फूलचंद टुटी की अध्यक्षता में पांचवीं अनुसूची दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि संविधान में पांचवीं अनुसूची मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की देन है। उन्होंने संविधान सभा में आदिवासियों के अधिकारों की जोरदार वकालत की थी, लेकिन अंतिम समय में उन्हें अनुसूचित जनजाति के नाम से परिभाषित कर छल किया गया। बोदरा ने कहा कि आज भी आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने घोषणा की कि 11 नवंबर को राजभवन के समक्ष महाधरना कर सरकार को चेताया जाएगा कि आदिवासियों की अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। कार्यक्रम में कई स्थानीय वक्ताओं ने भी विचार रख...