रांची, दिसम्बर 31 -- खूंटी, संवाददाता। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खूंटी पुलिस ने बुधवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के तिलमा एवं मारंगहादा पंचायत में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया। थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल ने पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान अफीम पोस्ता की अवैध खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियम, डायल 112, साइबर अपराध के लिए 1930, महिला-बाल सुरक्षा और मानव तस्करी से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...