लातेहार, अप्रैल 22 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मारंगलोइया गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ सोमवार को संपन्न हो गई। महायज्ञ 15 अप्रैल को कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुई थी। महायज्ञ के दौरान मुख्य यजमान की भूमिका आयोजन समिति के अध्यक्ष जागेश्वर नाथ वर्मा,उपाध्यक्ष गोविंद कुमार,सचिव नरेश राणा,उपसचिव अखिलेश महतो,कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश प्रभाकर एवं प्रकाश कुमार, मंदिर समिति अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा निभाई गई और यज्ञ के दौरान होने वाले सभी वैदिक अनुष्ठान नियमित और श्रद्धापूर्वक पूर्ण किया गया। महायज्ञ को लेकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। साथ ही साथ महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति द्वारा प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था की गई...