जामताड़ा, सितम्बर 28 -- माय छोटा प्ले स्कूल में नन्हें बच्चों ने प्रस्तुत की दुर्गा अवतारों की झांकी,धूमधाम से मनाया नवरात्रि उत्सव जामताड़ा,प्रतिनिधि। शहर के आजादपाड़ा स्थित माय छोटा प्ले स्कूल में शनिवार को नवरात्रि उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मां दुर्गा के नौ अवतारों की झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर दुर्गा अवतार का सुंदर मंचन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने डांडिया उत्सव के माध्यम से भी नवरात्रि का उल्लास प्रकट किया। वहीं, स्मार्ट क्लास के जरिए छात्र-छात्राओं को नवरात्रि और दशहरा पर्व के महत्व, धार्मिक मान्यताओं एवं इनके सांस्कृतिक पहलुओं से अवगत कराया गया। मौके पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक ...