जामताड़ा, मई 1 -- माय छोटा प्ले स्कूल का वार्षिक समारोह मनाया जामताड़ा,प्रतिनिधि। नगर स्थित के आजादपाड़ा स्थित माय छोटा प्ले स्कूल जामताड़ा ने अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को प्रथम वार्षिक समारोह कदम आयोजन किया गया। मौके पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब,विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार भैया,डी डी भंडारी व समाजसेवी कराली चरण सखेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक कदम का शुभारंभ किया गया। वहीं स्कूल के नन्हे - मुन्ने बच्चों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुति कर कार्यक्रम के शोभा को बढ़ाएं इसके बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुति मां की ममता के गाने पर सभी माता के आंखों से आंसू आ गया इसके अलावे विभिन्न, तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस , योगा मार्शल आर्ट , मलखंभ के बढ़ चढ़कर बच्चों ने अपना कल का प्रदर्शन किए। मौके पर एसपी ने कहा कि मुझे इस प्ले स्कूल...