लखीसराय, जनवरी 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी 2026 को 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश के साथ-साथ लखीसराय जिले में भी उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की मुख्य थीम माय इंडिया, माय वोट निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी, अधिकार और जिम्मेदारी को और अधिक सुदृढ़ करना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी जिला, विधानसभा एवं बूथ स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर सभी वर्गों के मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। विशेष रूप से महिला मतदाता, युवा मतदाता, दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेंडर मतदाता, ब्रिज मतदाता, प्रवासी मतद...