नई दिल्ली, मार्च 10 -- Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता और उपविजेता टीम का ऐलान हो गया है। दुबई में रविवार 9 मार्च को खेले गए खिताबी मैच में टीम इंडिया को जीत मिली और न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम हार के बाद मायूस होगी, लेकिन साथ में मालामाल भी होगी, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मोटी इनामी राशि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रखी थी। विजेता भारतीय टीम को करीब साढ़े 21 करोड़ रुपये, जबकि खिताबी मैच में हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम को करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। दुबई में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस खिताबी जीत के बाद सीधे ...