उन्नाव, सितम्बर 20 -- सफीपुर। स्थानीय अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने अपने निजी खर्च पर लगाए गए एयर कंडीशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का पहला कर्तव्य है कि वह हर मायूस और परेशान व्यक्ति की मदद करे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास आने वाला पहले से ही परेशान रहता है। उसे भरोसा दिलाना और न्याय दिलाने में मदद करना हमारा दायित्व है। आपकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर होगा और किसी भी हाल में आपको निराश नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रामखेलावन, कृष्ण कुमार, संजीव शुक्ला, विष्णु शंकर, प्रशांत, श्याम सुंदर, दीपक, अभिनव, मुख्तार, प्रकाश पाल, ललित, सतगुरु, अभिमन्यु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...